उत्तराखंड विधानसभा सत्र 5 फरवरी से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

Our News, Your Views

उत्तराखंड का विधानसभा सत्र 5 फरवरी को आहूत होगा। विधानसभा सचिवालय ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें 8 सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित हुआ था। अब आज 5 फरवरी को सत्र बुलाया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि पांच सितंबर को सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। पिछले साल 8 सितंबर को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। था। सत्र के तीसरे दिन सरकार ने उत्तराखंड विनियोग 2023-.2024 का अनुपूरक विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए थे।विधानसभा की कार्यवाही देर रात तक चली थी। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभागवार अनुपूरक अनुदान मांगों के पारित करते हुए अनुपूरक विधेयक में 11321 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया था। इसमें 3530 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व और 7790 करोड़ का पूंजीगत मद में किया गया था। अनुपूरक बजट की मंजूरी के बाद राज्य का कुल बजट आकार 88728 करोड़ रुपये का हुआ। इसके अलावा सरकार ने सदन में पेश 12 में से 11 विधेयकों को भी पारित करा दिया था। राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी सेवा में सीधी भर्ती के पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक प्रवर समिति को भेज दिया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है।


Our News, Your Views