IFFI-2025 में उत्तराखंड बना फिल्म मेकर्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन, राज्य की फिल्म नीति ने बढ़ाई आकर्षण

Our News, Your Views

IFFI-2025 में उत्तराखंड बना फिल्म मेकर्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन, राज्य की फिल्म नीति ने बढ़ाई आकर्षण

गोवा। 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत आयोजित वेव्स फिल्म बाजार-2025 में उत्तराखंड पवेलियन फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 20 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म बाजार में विदेशी और देशभर के फिल्म मेकर्स ने उत्तराखंड की फिल्म नीति, लोकेशंस और प्रोडक्शन सुविधाओं में गहरी रुचि दिखाई।

श्रोत – डिजिटल मीडिया

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि फिल्म बाजार में राज्य की ओर से सक्रिय प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी समेत विभिन्न भाषा के फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड को अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थान बताया और इसे लेकर उत्साह व्यक्त किया है।

विदेशी फिल्म निर्माताओं की भी पहली पसंद उत्तराखंड

ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के फिल्म निर्माताओं ने भी उत्तराखंड में शूटिंग करने पर सहमति जताई है। ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर सुवीं ग्राहम फरवरी में उत्तराखंड लोकेशंस का भ्रमण करेंगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता आरफी लांबा ने कहा कि उनकी कंपनी भारत सहित कई देशों में काम करती है और वे कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक विदेशी फिल्म निर्माता उत्तराखंड आएं।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर-2
श्रोत – डिजिटल मीडिया

OTT और टीवी सीरियल्स की हिट लोकेशन

डॉ. उपाध्याय के अनुसार उत्तराखंड में बनी फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT प्लेटफॉर्म की वेबसीरीज को अत्यधिक लोकप्रियता और व्यावसायिक लाभ मिलता है। स्वच्छ परिवेश, प्राकृतिक सुंदरता, आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षा और राज्य सरकार का सहयोग फिल्म निर्माण के लिए यहां अनुकूल माहौल तैयार करता है। यही कारण है कि उत्तराखंड तेजी से भारत का उभरता हुआ फिल्म–हब बन रहा है।

2026 की राजजात यात्रा भी बना आकर्षण

फिल्म बाजार में आगामी वर्ष 2026 में होने वाली ऐतिहासिक राजजात यात्रा के बारे में भी जानकारी साझा की गई। कई विदेशी डॉक्यूमेंट्री निर्माताओं ने इस विश्व प्रसिद्ध देव-यात्रा को फिल्माने में गहरी रुचि जताई है।

श्रोत – डिजिटल मीडिया

मुख्यमंत्री के निर्देशों का सकारात्मक परिणाम

डॉ. उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विज़न के चलते आज उत्तराखंड की फिल्म नीति को देश–दुनिया में सराहना मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और शूटिंग में हरसंभव सहयोग फिल्म उद्योग को यहां आकर्षित कर रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उत्तराखंड पवेलियन का भ्रमण कर राज्य की फिल्म नीति और सुविधाओं की प्रशंसा की।

उत्तराखंड क्यों है फिल्म शूटिंग की पहली पसंद?

  • प्राकृतिक व विविधतापूर्ण लोकेशंस

  • सुरक्षित और सहयोगी वातावरण

  • आकर्षक सब्सिडी और क्लीयरेंस में सरलता

  • OTT और टीवी प्रोजेक्ट्स को मिलता बड़ा दर्शक वर्ग

  • राजकोषीय और लॉजिस्टिक सहयोग

वेव्स फिल्म बाजार-2025 में उत्तराखंड ने फिर साबित कर दिया कि वह न केवल पर्यटन बल्कि मनोरंजन उद्योग का भी भविष्य है। यहां बनने वाला हर प्रोजेक्ट दर्शकों के दिलों तक तेजी से पहुंचता है और सफलता हासिल करता है।


Our News, Your Views