उत्तराखंड कैडर के आईएएस अमित नेगी को मिली PMO में एंट्री, बतौर अपर सचिव हुए नियुक्त

Our News, Your Views

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर अपर सचिव नयी जिम्मेदारी मिली है। आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी फिलहाल केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, बता दें कि अमित नेगी इससे पहले उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया
अमित नेगी 99 बैच के आईएएस हैं, उत्तराखंड में तैनाती के दौरान वे देहरादून के जिलाधिकारी समेत शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आईएएस अमित नेगी  केंद्र में डेपुटेशन पर तैनात हैं,  गौर हो कि हाल ही में आईएएस अधिकारी अमित नेगी का राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन हुआ था। केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था। IAS अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे।
इससे पहले से उत्तराखंड कैडर के आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी पीएमओ मे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे इस वक्त पीएमओ में उप सचिव रैंक में तैनात है। उत्तराखंड कैडर के दो-दो अफसरों की पीएमओ में नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।    

Our News, Your Views