उत्तराखण्ड- अगस्तमुनि में नदी में गिरी कार, कार से 62 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद….

Our News, Your Views

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में जलभराव स्थिति भी सामने आई है। बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने इन स्थानों की यात्रा कर रहे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तीव्रता से वृद्धि देखने को मिल रही है।

आज एक घठना रूद्रप्रयाग जनपद से भी सामने आई है, जहां अगस्तमुनि के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीआरएफ टीम प्रभारी, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी को रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम से सूचित कराया गया कि एक वाहन नदी में गिर गया है, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मय उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां एक कार UKO7BU4695 नदी में गिरी हुई थी। एसडीआरएफ टीम ने कार से किशोरी लाल उम्र 62 पुत्र भूपति लाल, निवासी गंगानगर अगस्तमुनि के शव को बाहर निकाला। सूचना के अनुसार मृतक कार में अकेला था व कार को बैक कर रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी।एसडीआरएफ टीम में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी, एसआई कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी व आरक्षी आशीष टोपल शामिल रहे।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *