उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज देहरादून दौरे पर, संगठनात्मक रणनीति पर होगी अहम बैठक

Our News, Your Views

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज देहरादून दौरे पर, संगठनात्मक रणनीति पर होगी अहम बैठक

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज (बुधवार) लगभग डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंच रही हैं। उनके इस दौरे से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस मुख्यालय में वह सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

जनवरी 2024 में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून रैली के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा उत्तराखंड आ रही हैं। उनके दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने विशेष तैयारियां की हैं।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में कुमारी सैलजा पार्टी नेताओं से संगठन की मजबूती के लिए सुझाव लेंगी। इसके बाद संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा और परगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत सभी वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि प्रदेश प्रभारी का यह दौरा आगामी राजनीतिक गतिविधियों को नई दिशा देगा और संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।


Our News, Your Views