उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 447 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 243 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 05 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 14083 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4164 एक्टिव केस हैं। वहीं 9676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 8471 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7091 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14785 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
21 अगस्त शाम 8:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा -400
2.बागेश्वर – 194
3.चमोली – 228
4.चंपावत- 237
5.देहरादून- 2837
6.हरिद्वार- 3422
7.नैनीताल- 2039
8.पौड़ी गढ़वाल- 371
9.पिथौरागढ़- 221
10.रुद्रप्रयाग – 154
11.टिहरी गढ़वाल- 824
12.उधमसिंह नगर -2625
13.उत्तरकाशी – 531
I have been browsing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the internet will be a lot more useful than ever before.