उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 432 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 07 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4355 एक्टिव केस हैं। वहीं 10912 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 207 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 7994 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6960 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 12495 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज बागेश्वर में 01, चमोली में 03, चम्पावत में 02, देहरादून में 27, हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66, पौड़ी गढ़वाल में 10, रूद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 251, ऊधमसिंहनगर में 124, उत्तरकाशी में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

नोट-स्वास्थ्य विभाग ने अल्मोड़ा जनपद के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या को रिकाउंसिल किया है, जिसके आधार पर 7 पॉजिटिव सैंपलों को डिलीट किया गया है, जिस आधार पर अब अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 416 हो गई है।
24 अगस्त शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा -416
2.बागेश्वर – 203
3.चमोली – 244
4.चंपावत- 244
5.देहरादून- 3012
6.हरिद्वार- 3792
7.नैनीताल- 2216
8.पौड़ी गढ़वाल- 402
9.पिथौरागढ़- 229
10.रुद्रप्रयाग – 177
11.टिहरी गढ़वाल- 858
12.उधमसिंह नगर – 3079
13.उत्तरकाशी – 657
I just couldn’t go away your site before suggesting that I extremely enjoyed the usual info a person supply to your visitors?
Is gonna be back frequently to inspect new posts