उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 946 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 508 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 09 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 22180 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 6871एक्टिव केस हैं। वहीं 14945 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 300 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10753 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9909 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में 01, चमोली में 01, चम्पावत में 20, देहरादून में 272, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, पौड़ी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ में 28, रूद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37, ऊधमसिंहनगर में 194, उत्तरकाशी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
03 सितंबर शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा – 675
2.बागेश्वर – 287
3.चमोली – 365
4.चंपावत- 360
5.देहरादून- 4710
6.हरिद्वार- 5136
7.नैनीताल- 3004
8.पौड़ी गढ़वाल- 582
9.पिथौरागढ़-  395
10.रुद्रप्रयाग – 280
11.टिहरी गढ़वाल- 1270
12.उधमसिंह नगर – 4146
13.उत्तरकाशी – 970

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here