उत्तराखंड- 6 जुलाई 2021 तक के लिए हुई कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन जारी, देखें क्या हुए ने बदलाव…

Our News, Your Views

उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी कर दी है, प्रदेश में 29 जून 2021 सुबह 6 बजे से 6 जुलाई 2021 प्रातः 6:00 बजे तक कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा नई गाइडलाइन के अनुसार अब विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट सीबीनैट, रैपिड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ सम्मिलत होने की अनुमति होगी।

शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे, समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा।

राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे एवं ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान जारी रहेंगे, समस्त सामाजिक राजनीतिक खेल गतिविधियां मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

राज्य में स्थित समस्त संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर तथा वन विभाग के अधीन आरक्षित वन पार्क व अन्य जनोपयोगी अवस्थापनाओं को पर्यटन वन प्रबंधन एवं रखरखाव हेतु खोले जाएंगे, जिस हेतु वन विभाग द्वारा को भी प्रोटोकॉल के साथ खोलने के लिए उपयुक्त मानक प्रचलन विधि प्रथक से जारी की जाएगी।

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार दिनांक 29 एवं 30 जून 2021 एक दो 3 एवं 5 जुलाई 2021 को प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे, परंतु समस्त सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। राज्य के समस्त जिम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

राज्य में स्थित खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान 18 वर्ष से ऊपर वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान को कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने के उपयुक्त मानव प्रजनन विधि खेल विभाग द्वारा अपने स्तर से जारी की जाएगी।

वहीं हाईकोर्ट की रोक के बावजूद गाइडलाइन में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने का भी फैसला हुआ है, प्रथम चरण में प्रदेश के 3 जनपदों के लिए तो वहीं 11 जुलाई से पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का जिक्र किया गया है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *