उत्तराखंड फिल्म नीति-2022 अंतिम दौर में, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा उत्तराखंड

Spread the love

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से काफी खूबसूरत है। कई फिल्मों में उत्तराखंड के लोकेशन को फिल्मकारों ने पसंद किया है।उत्तराखंड में फिल्म निर्माण होने से स्थानीय कलाकारों को भी अवसर मिल रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य व लोक संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के उद्देश्य से देश-विदेश से फिल्म निर्माताओं व निदेशक को शूटिंग के लिए नई नीति में प्रोत्साहन व वित्तीय लाभ देने का प्रावधान किया जा रहा है।
राज्य को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए नई फिल्म नीति-2022 में सरकार कई प्रोत्साहन व वित्तीय सहायता देने जा रही है। नीति के प्रस्तावित ड्राफ्ट पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। नीति में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसके अलावा राज्य की गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी बोलियों में बनने वाली फिल्मों पर 40 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम दो करोड़ का अनुदान दिया जाएगा।

अभी हाल ही में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माता निर्देशकों को अपनी ओर खींच रही है। उत्तराखंड राज्य फिल्म निर्माता निर्देशकों की पसंद बनता चला जा रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है और कई निर्माता निर्देशक उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग करना चाहते हैं। उत्तराखंड की फिल्म नीति से आकर्षित होकर पिछले पांच वर्षों के दौरान ही छह सौ से अधिक फिल्मों व धारावाहिकों की यहां शूटिंग हुई है। वर्ष 2015 से लेकर अब तक उत्तराखंड में शूटिंग के लिए कुल 784 फिल्म अनुमति प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। अभी तक उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अंतर्गत तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

पूर्व में प्रसिद्ध फिल्म मधुमती, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हैय्शा , बत्ती गुल मीटर चालू सहित अनगिनत फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए जिन डेस्टिनेशन की खोज में रहते हैं वह यहाँ प्रचुर मात्रा में फैला हुआ है। यहाँ कई ऐसे अपरिचित स्थान हैं जहाँ फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय बताते हैं कि उत्तराखंड फिल्म नीति-2022 का ड्राफ्ट लोगों के सुझाव के लिए विभागीय वेबसाइट http://www.uttarainformation.gov.in पर प्रकाशित किया गया। 15 सितंबर तक कोई भी व्यक्ति नीति पर अपने सुझाव दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

फिल्म निर्माण में रूचि दिखाने वाले निर्माता निर्देशकों को इस नीति में प्रोत्साहन व वित्तीय लाभ देने का प्रावधान किया जा रहा है। नीति में फिल्मों को अनुदान, फिल्म पुरस्कार-सम्मान, उत्तराखंड की बोलियों में बनने वाली फिल्मों एवं कलाकारों को प्रोत्साहन के अलावा शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है।

https://themountainstories.com/uttarakhand-got-the-most-film-friendly-award-chief-minister-pushkar-singh-dhami-congratulated-the-people-of-the-state-watch-video/7608/


Spread the love