उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र 9 जनवरी को होंगे सेवानिवृत्त, शुक्रवार को ‘फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस’

Our News, Your Views

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र 9 जनवरी को होंगे सेवानिवृत्त, शुक्रवार को ‘फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस’

उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र 9 जनवरी 2026 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:30 बजे मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट कक्ष में ‘फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस’ का आयोजन किया जाएगा।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, बार काउंसिल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र के न्यायिक कार्यकाल, उनके योगदान और उपलब्धियों को याद किया जाएगा।

हाईकोर्ट प्रशासन ने इस विदाई समारोह की सूचना एडवोकेट जनरल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सभी जिला न्यायाधीशों एवं संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को भेज दी है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

आज बार एसोसिएशन सभागार पहुंचेंगे मुख्य न्यायाधीश

सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व, गुरुवार 8 जनवरी 2026 को अपराह्न 1:15 बजे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार पहुंचेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत और महासचिव सौरभ अधिकारी ने सभी अधिवक्ताओं से मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में उपस्थित रहने की अपील की है।

न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र : संक्षिप्त प्रोफाइल

उत्तराखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार—

  • जन्म: 10 जनवरी 1964

  • वर्ष 1982-83 में एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैडेट

  • वर्ष 1982-83 में जूडो राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

  • कला स्नातक एवं एलएलबी

  • 23 अगस्त 1989 को तमिलनाडु बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकन

  • 1989 से 1992 तक मद्रास हाईकोर्ट में वकालत

  • 1993 में कर्नाटक राज्य बार काउंसिल में स्थानांतरण

  • विशेषज्ञता: संवैधानिक, सिविल, कराधान (सीमा शुल्क), खनन कानून, पर्यावरण एवं वन, मध्यस्थता

  • 2 जनवरी 2015 को कर्नाटक हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश

  • 30 दिसंबर 2017 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त

  • आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में 30 अक्टूबर 2023 को कार्यभार ग्रहण

  • 26 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने

  • 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्ति

जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम की सिफारिश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को देश के विभिन्न हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को सिफारिशें भेजी थीं। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रमोट करने की सिफारिश की है, जो मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभालेंगे।

अन्य राज्यों में भी नए चीफ जस्टिस

कॉलेजियम की सिफारिशों के तहत—

  • बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट

  • जस्टिस एम.एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट

  • केरल हाईकोर्ट के जस्टिस ए. मुहम्मद मुश्ताक को सिक्किम

  • जस्टिस संगम कुमार साहू को उड़ीसा से पटना हाईकोर्ट
    के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।
    इसके साथ ही मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सौमेन सेन को केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ट्रांसफर करने की भी सिफारिश की गई है।


Our News, Your Views