आजादी के अमृत महोत्सव के उल्लास में डूबा उत्तराखंड- देखिये एक खूबसूरत वीडियो—–

Spread the love

 पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) का उल्लास है। यह उल्लास उत्तराखंड में भी खूब नजर आ रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर हर ख़ास-ओ-आम इस पर्व में शामिल हो रहे हैं, जहाँ केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Tiranga Yatra) में घने कोहरे के बीच लोग मानव श्रंखला बनाकर विशाल तिरंगा लेकर निकले। इस दौरान अन्य लोगों के हाथ में भी छोटे-छोटे तिरंगे दिखाई दिए। वहीं टिहरी बांध की झील में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथ में तिरंगा लेकर शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में बोट यूनियन से जुड़े लोगों और पर्यटकों ने बोटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता के जयकारे लगाए।
बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham Tiranga Yatra) में भी आइटीबीपी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान चारों ओर भक्ति रस के साथ ही देशभक्ति की बयार बहने लगी।

देखिये आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाती एक खूबसूरत वीडियो—–


Spread the love