उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 IPS और 8 PPS अधिकारियों के तबादले, चार जिलों के कप्तान बदले गए – सूची जारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में 16 आईपीएस (IPS) और 8 पीपीएस (PPS) अधिकारियों के विभागीय दायित्वों और तैनाती में बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार चार जिलों—नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी—के पुलिस कप्तान (SP) बदले गए हैं। यह तबादला सूची प्रदेश के पुलिस प्रशासन में बड़े पुनर्गठन के रूप में देखा जा रहा है।
इस तबादला सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार को राज्य खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वहीं पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इसके साथ ही अमित कुमार सिन्हा से निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Lab) का दायित्व हटा दिया गया है।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार:
-
अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (Abhisuchna & Suraksha) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
एपी अंशुमान को निदेशक अभियोजन बनाया गया है।
-
विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार के पद से हटाया गया है।
-
इसके साथ ही अन्य आईपीएस एवं पीपीएस अधिकारियों को भी नए दायित्व सौंपे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। वहीं राज्य में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह पुनर्गठित तैनाती की गई है।
तबादले की पूरी सूची शासन द्वारा आधिकारिक पत्र के रूप में जारी की गई है। जिलों में तैनात किए गए नए कप्तानों और अन्य अधिकारियों की पूरी सूची नीचे देखें।
तबादला सूची देखें👇
