उत्तराखंड सियासी संग्राम: उमेश कुमार की ब्राह्मण समाज बैठक पर बवाल, पुलिस ने हिरासत में लिया

Our News, Your Views

हरिद्वार/ उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाला खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग अब सड़कों और पुलिस हिरासत तक पहुंच चुकी है।

ब्राह्मण समाज की बैठक से बढ़ा तनाव—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

विवाद के बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया। डोईवाला पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिससे उनके समर्थकों में रोष फैल गया। उमेश कुमार ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि वह केवल शांति बनाए रखना चाहते थे और बैठक को पहले ही स्थगित कर चुके थे, लेकिन सूचना लोगों तक नहीं पहुंच सकी।

गुर्जर समाज की महापंचायत और चैंपियन समर्थकों का आक्रोश—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इससे पहले, चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज ने महापंचायत बुलाई थी, जिसमें उनके समर्थन में भारी भीड़ जुटी। समर्थकों ने उमेश कुमार पर और सख्त धाराएं लगाने की मांग की। दूसरी ओर, उमेश कुमार समर्थक भी लक्सर में सर्व समाज की बैठक के लिए जुटने लगे, जिससे प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी।

फायरिंग और तोड़फोड़ के बाद बढ़ी तनातनी—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

यह विवाद तब और गहरा गया जब 25 जनवरी की रात उमेश कुमार ने चैंपियन के लंढौरा स्थित महल पहुंचकर सोशल मीडिया पर उन्हें खुली चुनौती दी। अगले ही दिन, 26 जनवरी को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक भूचाल आ गया।

कानूनी शिकंजा और गिरफ्तारी—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इस हिंसक टकराव के बाद पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जहां चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं उमेश कुमार को बेल मिल गई, जिससे चैंपियन समर्थकों में नाराजगी बढ़ गई।

तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

ताजा हालात को देखते हुए लक्सर और लंढौरा को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया। दोनों नेताओं के समर्थकों में तनाव बना हुआ है, और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

क्या यह विवाद और भड़केगा?—

चैंपियन और उमेश कुमार के बीच की यह सियासी जंग अब खुली चुनौती में बदल गई है। सवाल यह है कि क्या यह टकराव और बड़ा रूप लेगा, या फिर प्रशासन इस पर सख्ती से लगाम लगा पाएगा? उत्तराखंड की राजनीति इस घटनाक्रम को लेकर हाई अलर्ट पर है, और आने वाले दिनों में यह विवाद किस मोड़ पर जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।


Our News, Your Views