उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 63 है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 63 पदों में 31 पद सामान्य वर्ग के लिए, 13 उत्तराखंड अनुसूचित जाति, 01 उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति, 12 उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग, 06 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं।
शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2021 है, अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2000 के पश्चात तथा 2 जुलाई 1979 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।
मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार परीक्षा से पूर्व मुख्य व साक्षात्कार परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जाएगी।