स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ का दर्जा, मजबूत इकोसिस्टम की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
देहरादून।
उत्तराखंड को स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी राज्यों की स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (5वां संस्करण) में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता दी गई है।

इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सराहना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान प्रदेश की स्टार्टअप नीति, नवाचार को बढ़ावा देने वाली पहलों, उद्यमिता विकास, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति है।
प्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत न केवल नए विचारों को समर्थन दिया गया है, बल्कि उन्हें व्यवसाय में बदलने के लिए अनुकूल माहौल, सरल प्रक्रियाएं और वित्तीय व तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराया गया है। इसका परिणाम है कि आज उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल स्टेट के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,
“यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। हमारी सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है। यह उपलब्धि प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को नवाचार और उद्यमिता का प्रमुख केंद्र बनाना है, जहां युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, बल्कि वे अपने राज्य में ही अवसर सृजित करें।
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में ‘लीडर’ का दर्जा मिलना उत्तराखंड की नीतियों और प्रयासों की सफलता का प्रमाण है, जो प्रदेश को आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।
