उत्तरकाशी धराली आपदा: सीएम धामी का हवाई निरीक्षण, पीएम मोदी ने ली अपडेट, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मौके पर रवाना
देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हवाई निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां और विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहकर प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करें।
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया।#Uttarkashi pic.twitter.com/IFnrxRkegD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
पीएम मोदी की सीएम धामी से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर धराली आपदा की विस्तृत जानकारी ली। पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और हर पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने पीएम को बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस समन्वय के साथ राहत-बचाव कार्य में जुटी है, हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें आ रही हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने प्रातः काल फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
खीरगंगा नदी ने मचाई तबाही
मंगलवार को खीरगंगा नदी में आए मलबे ने गंगोत्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली गांव में भारी तबाही मचाई। मात्र आधे मिनट में आई बाढ़ ने बाजार, होटलों, होमस्टे और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि बाधित मार्गों को खोलने का काम जारी है।
जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल-धराली में अतिवृष्टि और बादल फटने से बनी आपदा की स्थिति की जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने दी जानकारी। #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiCloudburst pic.twitter.com/2PiK4EDecG
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 5, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा धराली रवाना
आपदा की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देर रात उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है कि जहां भी ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हों, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले पहुंचे। माहरा ने कहा, “जब अपने लोग मुसीबत में हों तब राजनीति पीछे छूट जाती है और इंसानियत सबसे पहले आती है।”
#धराली_उत्तरकाशी के भयावह हादसे ने दिल को अंदर तक झकझोर दिया है।
श्री @RahulGandhi जी, श्री @kharge जी और श्री @kcvenugopalmp जी का स्पष्ट संदेश है कि "जहां दर्द है, वहां कांग्रेस का कार्यकर्ता सबसे पहले पहुंचे।"
इसी संदेश को दिल में संजोकर, सेवा और संवेदना के संकल्प के साथ मैं… pic.twitter.com/JUVUV6xPCv— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) August 5, 2025
सरकार और विपक्ष दोनों सक्रिय
धराली आपदा ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। एक ओर राज्य और केंद्र सरकार राहत कार्यों में जुटी है, तो दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता भी पीड़ितों के बीच पहुंचकर सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं।