उत्तराखंड में बरसात लगातार जारी है। बारिश की वजह से सूबे में नदी नाले उफान पर हैं। बरसात के कारण प्रदेश में भूस्खलन और भूकटाव होने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, वहीँ मैदानी इलाकों में नदी-नालों में उफान है। मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें भी बाधित हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें व राजमार्ग बंद हो सकते हैं ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान खिसकने के साथ ही निचले क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं। लिहाजा, विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों के आस पास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।