मौसम हुआ बेईमान, गर्मी मे भी ठंडक का एहसास, पर्वतीय हिस्सों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

Our News, Your Views

file footage

देश में जहां मई महीने में जहां हमेशा गर्मी पड़ती और और लू चलती है ऐसे में साल मई में मौसम सुहाना हो गया है और ठंड का अहसास हो रहा है. देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून जैसा मौसम हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन मई तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग IMD की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. वहीं देश के अन्य राज्यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश देखने को मिली है।

गर्मी में भी ठंड! जी हाँ मौसम बेईमान हो चला है, अगर आपने भी गर्मियों की दस्तक देते ही अपनी रजाई, कंबल और गरम कपड़े संदूकों मे रख दिए थे तो कृपया उन्हे निकाल लें। मौसम विभाग के अनुसार तीन मई तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक मई को राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का आसार है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है। IMD के मुताबिक सोमवार को हरियाणा के गोहाना और यूपी के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है और उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है। ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। केदारनाथ मे कल रात से बर्फबारी हो रही है।  बारिश और बर्फबारी के मौसम को देखते हुए 3 मई तक केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है वही इसी के साथ 6 जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है और इसी के साथ आकाशीय बिजली, ओला गिरने की भी चेतावनी दी है।


Our News, Your Views