उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में पांच मई से मौसम में बदलाव हो सकता है। जिससे कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही मैदान में तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि शुक्रवार 03 मई को राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि कल 4 मई को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। जिसको लेकर राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित देहरादून के पर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पांच मई से कुमाऊं मंडल में भी कई जगहों में बारिश हो सकती है। राज्य के अधिकांश से इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 और 6 तारीख को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।