पर्वतीय इलाकों में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार; मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

Our News, Your Views

पर्वतीय इलाकों में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार; मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में विशेषकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

आने वाले दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार तीन और चार जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद पांच जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं, छह और सात जनवरी को प्रदेशभर में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

उधर, बृहस्पतिवार को मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते दिनभर ठंड ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने वाहन चालकों और यात्रियों को कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।


Our News, Your Views