महिला तीन बच्चों समेत शक्ति नहर में कूदी- एक बच्ची की मौत, दो की तलाश जारी

Our News, Your Views

देहरादून के थाना सहसपुर से बड़ी दुखद खबर सामने आयी है। एक महिला अपने तीन बच्चों  समेत नहर में कूद गई। रब्बानी पत्नी शहज़ाद निवासी हसनपुर थाना सहसपूर द्वारा अपने तीनो बच्चों के साथ शक्ति नहर विकासनगर में आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों ने महिला और एक बच्ची को नहर से बाहर निकाल लिया था, लेकिन दो बच्चों का अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि नहर से रेस्क्यू की गई बच्ची की मौत हो गई है।

पुलिस को करीब एक बजे सूचना मिली कि एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर पुल नंबर-1 से छलांग लगा दी है। थाना विकासनगर से पुलिस बल और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला और बच्ची को नहर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

महिला की पहचान रब्बानी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर और मृतक बच्ची की पहचान जिया पुत्री शहजाद उम्र 3 वर्ष के रूप में हुई है। नहर में डूबे दो अन्य बच्चों जैनद 13 साल और जैद 12 साल की तलाश के लिए एसडीआरएफ का अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार महिला का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे नाराज होकर उसने अपने बच्चों समेत नहर में छलांग लगा दी।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *