उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 319 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 385 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 06 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12493 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3806 एक्टिव केस हैं। वहीं 8485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 158 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 5668 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5053 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13246 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में 433 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक 366 हरिद्वार जनपद में हैं।
17 अगस्त शाम 8:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा -380
2.बागेश्वर – 181
3.चमोली – 195
4.चंपावत- 201
5.देहरादून- 2438
6.हरिद्वार- 3099
7.नैनीताल- 1784
8.पौड़ी गढ़वाल- 302
9.पिथौरागढ़- 214
10.रुद्रप्रयाग – 180
11.टिहरी गढ़वाल- 756
12.उधमसिंह नगर -2282
13.उत्तरकाशी – 481
R4v7A6A0R1