उत्तराखंड कोरोना अपडेट

Spread the love

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 411 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 301 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 09 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13636 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3966 एक्टिव केस हैं। वहीं 9433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 187 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 5445 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6369 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 15928 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
20 अगस्त शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा -386
2.बागेश्वर – 192
3.चमोली – 223
4.चंपावत- 228
5.देहरादून- 2742
6.हरिद्वार- 3321
7.नैनीताल- 1989
8.पौड़ी गढ़वाल- 360
9.पिथौरागढ़- 215
10.रुद्रप्रयाग –  153
11.टिहरी गढ़वाल- 818
12.उधमसिंह नगर -2519
13.उत्तरकाशी – 490

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *