कोरोना अपडेट उत्तराखंड

Spread the love

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 524 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 11 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 83502 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 6089 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 75049 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 12205 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 14902 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 17974 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 16 ,बागेश्वर में 08 ,चमोली में 17 ,चम्पाव में 13 देहरादून में 177 हरिद्वार में 18, नैनीताल में 104, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ में 60, रूद्रप्रयाग में 04, टिहरी गढ़वाल में 13, ऊधमसिंहनगर में 25,उत्तरकाशी में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

15 दिसम्बरप शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा –2737
2.बागेश्वर –1375
3.चमोली –3162
4.चंपावत-1527
5.देहरादून-24624
6.हरिद्वार-12832
7.नैनीताल-9750
8.पौड़ी गढ़वाल-4760
9.पिथौरागढ़-2790
10.रुद्रप्रयाग –2058
11.टिहरी गढ़वाल-3885
12.उधमसिंह नगर –10727
13.उत्तरकाशी –3275

Spread the love

One thought on “कोरोना अपडेट उत्तराखंड

  1. A risk factor calculator is often used by doctors and nurses to predict the health risk for an individual.
    Free shipping for Asian countries at sildenafil 100mg uses been approved by the FDA?
    A tiny vestigial organ, the appendix can still cause a lot of troubles!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *