मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है इसकी एक बानगी मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी पड़ती दिखाई दी यहाँ पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी का मसूरी-दून मार्ग आज दोपहर तीन बजे से पुनः मार्ग निर्माण कार्य के चलते बंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मसूरी-दून मार्ग पर कोल्हूखेत के समीप भारी बारिश के चलते भूस्खलन से करीब आधी सड़क का 60 मीटर हिस्सा टूट गया था। छोटे वाहनों की आवाजाही के अलावा इस मार्ग पर तीन दिन से रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह से ठप्प पड़ा था। भारी बारिश के कारण जिस तरह से 60 मीटर का ये हिस्सा छतिग्रस्त हुआ था उसे दोबारा से पुस्ता बनाकर ठीक करने में अधिक समय की दरकार थी इस कारण प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ कि पहाड़ का तीन मीटर का हिस्सा काटकर इस रास्ते को तैयार किया जाएगा।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल बताते हैं कि अभी केवल इमरजेंसी वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी बाकी और किसी भी तरह के वाहनों को गुजरने की अनुमति नही होगी।
उत्तरखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों में जीवन जीना दुश्वार कर दिया है। साथ ही बदरीनाथ हाइवे समेत प्रदेश की 212 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़े हैं। जिनमे चार नेशनल हाइवे और नौ स्टेट हाइवे भी शामिल हैं।
20 дней в Мариуполе
психолог
Космос. Смерть. Роботы