जवानो को निर्देश- फेसबुक समेत 89 ऐप्स तुरंत करें डिलीट, भारतीय सेना ने जारी की ऐप्स की लिस्ट।

Our News, Your Views

भारत में 59 चीनी ऐप पर पाबन्दी लगाने के बाद भारतीय सेना ने संदिग्ध ऐप्स के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। न्यूज़ एजेंसी ए०एन०आई ने एक ट्वीट के जरिये बताया की सेना ने  89 ऐप्स की लिस्ट जारी कर सैनिकों समेत सेना के हर विभाग से कर्मियों को स्पस्ट आदेश दिया गया है की अगर उनके मोबाइल  में इनमे से कोई भी ऐप्प हो तो तुरंत डिलीट करें।सेना की इस लिस्ट में केवल टिक-टोक चायनीज़ ऐप्प ही नहीं बल्कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू कॉलर जैसे दूसरे मशहूर विदेशी एप्प तक शामिल हैं, इतना ही नहीं सैन्य कर्मियों को अब अपने स्मार्टफोन से टिंडर और कूच सर्फिंग जैसे डाइटिंग ऐप्प भी डिलीट करने होंगे।

 सेना ने उन एप्प से दुरी बनाने के आदेश दिए हैं जिन पर समय समय पर पर्सनल डाटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं फिर वह चाहे दुनिया भर में लोकप्रिय ऐप्प फेसबुक ही क्योँ न हो। गौरतालाब  है की 2018 में कैंब्रिज एनालिटिक केस का रहस्योद्घाटन किया था। ब्रिटेन की इस राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी ने यह कहकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी की फेसबुक ने अपने 8 करोड़ 70  लाख यूजर्स का निजी डाटा अनुचित तरीके से साझा किया है।विभिन्न विदेशी ऐप्प पर भारत सरकार के बाद सेना की तरफ से उठाये गए इन कठोर कदमो के मायने ये भी निकाले जा रहे हैं की भारत अब ऐप्प के मामले में आत्मनिर्भता की और तेजी से कदम बढ़ाने जा रहा है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एप्प चैलेंज  देकर यही जताने की कोशिश भी की है। 


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *