Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है । बता दें कि इंटरमीडिएट कि परीक्षा हिंदी और कृषि विषय से शुरू हुई और हाईस्कूल की परीक्षा हिंदुस्तानी संगीत से शुरू हुई। परीक्षा के दौरान बच्चों के चेहरे में एक्साइटमेंट देखने को मिला। साथ ही कुछ बच्चे घबरा भी रहे थे।
16 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट का कहना है कि विभाग की ओर से परीक्षा की सभी तैयारियां सम्पूर्ण हो चुकी है। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कक्ष निरीक्षक अपने पास अपना पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे। बोर्ड की परीक्षा के लिए राज्य में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड में कुल 210,354 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं—
12वीं के परीक्षार्थी – 94,748
रेगुलर परीक्षार्थी- 90,351
प्राइवेट परीक्षार्थी – 4,397
10वीं के परीक्षार्थी – 115,606
रेगुलर परीक्षार्थियों – 113,281
प्राइवेट परीक्षार्थी – 2,325