नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक समय शाम 7.15 से 8 बजे है, यानी यह 45 मिनट तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा। शपथ लेने वाले नेताओं में बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। विभिन्न मीडिया संस्थानों से छन-छन के आ रही ख़बरों के अनुसार उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ नहीं लेगा, लेकिन करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे। पूरे मंत्रिमंडल में 78 से 81 तक मंत्रियों की संख्या होने की उम्मीद है।
बता दें कि बीजेपी 10 साल में पहली बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका सीधा असर शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा। सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं वहीं अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे।
वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/qArtLbyasr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पर पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सदैव अटल पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके बाद वह वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले अटल स्मृति स्थल पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।
वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/Na5JWjBHSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा।
#WATCH दिल्ली: DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर हमने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है…हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड कर दी है…" pic.twitter.com/yMbaKFAaz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने कई सड़कों को बंद और डायवर्ट किया है। दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी। इनमें संसद मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग शामिल हैं।