इन दिनों पूरे देश गर्मी का प्रकोप जारी है, उत्तराखंड भी भीषण गर्मी की चपेट में है। आमतौर पर अभी तक प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाया करती थी, लेकिन इस सीजन में एक दो दिन को छोड़ बारिश न होने से रिकॉर्डतोड़ गर्मी दर्ज की गई। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहीर किया है जिसके अनुसार उत्तराखंड में आज से मौसम रुख बदलेगा वहीं कुछ जिलों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी भी दी गई है।
Weather Forecast/Warning (QGIS images) for Uttarakhand dated 18.06.2024. pic.twitter.com/8iBEr6HmHH
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 18, 2024
मई-जून के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में आज तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में बारिश-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बुधवार को गर्मी से राहत की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य के जिन सात जिलों में बारिश होने का अनुमान है, इसमें 5 जिले गढ़वाल मंडल के हैं। कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश होगी।
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 18.06.2024. pic.twitter.com/Wf6cC0iiwD
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 18, 2024
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान भी जारी किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के कुछ इलाकों में झक्कड़ के साथ ही गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी है। अल्मोड़ा जिले के लिए भी ऐसा ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए भी बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान लगाया गया है।
प्रदेश भर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने से कुछ इलाकों में पेड़ गिर सकते हैं। तेज बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। इसके अलावा बारिश होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
– बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र