बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ की सुनामी, सोमवार को छन्नाट कमाई के साथ प्रभास की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

Our News, Your Views

पैन इंडिया स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ ‘कल्कि 2898 AD’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर झन्नाट कमाई कर रही है, ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की और अब मंडे एग्जाम में भी प्रभास की फिल्म ने छन्नाट कमाई के साथ खूब रिकॉर्ड तोड़े। डोमेस्टिक बिजनेस की बात करें, तो फिल्म अब तक देशभर में लगभग 309 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। वहीं, दुनियाभर में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 550 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। अब ये फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।

चित्र साभार -सोशल मीडिया

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से अपनी कमाई से एक के बाद एक झंडे गाड़ रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। भारत में इस फिल्म ने 5 दिन के अंदर ही इतने रुपये कमा लिए हैं जितने शायद किसी के लिए लाइफटाइम में कमाना भी मुमकिन नहीं होता होगा।

फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया और रविवार को 88.2 करोड़ रुपये कमा लिए। इसके बाद चौथे दिन यानी वीकडेज पर भी फिल्म ने अपनी अच्छी कमाई की ग्रिप को मेंटेन कर के रखा है और उसी का नतीजा है कि फिल्म ने भारत में सोमवार के दिन 34.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस लिहाज से 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 4 दिन में ही 550 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये 6वें दिन दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।


Our News, Your Views