पिथौरागढ़: धारचूला-तवाघाट हाईवे पर भारी भूस्खलन, यातायात प्रभावित, प्रशासन और बीआरओ राहत कार्य में जुटे

Our News, Your Views

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हुआ। पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया, जिससे दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। राहत की बात यह रही कि भूस्खलन के समय कोई भी वाहन मौके पर नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन ने संभाली कमान—

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला के एसडीएम और बीडीओ को मौके पर भेजा गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मलबा हटाकर सड़क को खोलने के काम में जुटा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही यातायात बहाल किया जाएगा।

सीएम ने दिया शीघ्र कार्रवाई का निर्देश—

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर ट्वीट कर जानकारी दी कि तवाघाट-धारचूला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है। उन्होंने राहत की खबर साझा की कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सीएम ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मलबा हटाने और मार्ग खोलने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

भूस्खलन का कारण—

बताया गया है कि हाईवे निर्माण में लगी हिलवेज कंपनी द्वारा चट्टानों को तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया गया था। इस कारण पूरी चट्टान खिसक गई और भूस्खलन हो गया। इस दौरान क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया और वहां मौजूद सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे।

स्थिति नियंत्रण में, जल्द खुलेगा हाईवे—

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और बीआरओ की मेहनत से जल्द ही हाईवे पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद है। हालांकि, इस घटना ने हाईवे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Our News, Your Views