उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, 190 अवैध मदरसों का भंडाफोड़, सीएम धामी ने दिया सख्त संदेश

Our News, Your Views

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बयान जारी कर कहा कि राज्य में अवैध मदरसों के साथ-साथ उनकी फंडिंग की भी जांच की जाएगी। शासन के निर्देशों के बाद जिलों में जिला प्रशासन ने मदरसों की जांच शुरू कर दी है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक राजेंद्र कुमार के मुताबिक, जांच में यह देखा जा रहा है कि ये मदरसे पंजीकृत हैं या नहीं और उनकी आय के स्रोत क्या हैं। जिला प्रशासन जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।

Source Courtesy – Digital Media

अलपसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ऊधमसिंह नगर जिले में 129 अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं, जबकि देहरादून जिले में भी कई अवैध मदरसे पाए गए हैं। यह मदरसे मदरसा बोर्ड से पंजीकृत नहीं हैं। इन अवैध मदरसों में बच्चे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी आए हुए हैं।

Source Courtesy – Digital Media

उधर, उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्ती के बाद कई ऐसे मदरसे उत्तराखंड में सक्रिय हो गए हैं। इस संदर्भ में पूर्व में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में भी देहरादून में अवैध मदरसे पाए गए थे। आयोग ने सभी मदरसों को बंद करने के निर्देश दिए थे।

Source Courtesy – Digital Media

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। यह सत्यापन अभियान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की देखरेख में किया जाएगा और जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा इस जांच को सख्ती से अंजाम दिया जाएगा।

Source Courtesy – Digital Media

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राज्य पुलिस को मदरसों की जांच करने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड पुलिस की एलआईयू यूनिट राज्यभर में मदरसों की जानकारी जुटा रही है। इसके परिणामस्वरूप कई जिलों, जैसे उधमसिंह नगर और देहरादून में दर्जनों अवैध मदरसों का संचालन सामने आया है।

Source Courtesy – Digital Media

उत्तराखंड के जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार, देहरादून में 35 अवैध मदरसे मिले हैं, जिनमें लगभग 3,000 बच्चे पढ़ रहे हैं। इन मदरसों में से 18 मदरसे विकास नगर क्षेत्र में स्थित हैं। देहरादून जिले में कुल 90 मदरसे हैं, जिनमें 9,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अवैध मदरसों को तुरंत बंद किया जाएगा और बच्चों की पढ़ाई में कोई विघ्न न आए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ जारी इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।


Our News, Your Views