राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को देहरादून में अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की आधारशिला रखेंगी

Our News, Your Views

देहरादून/ भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून 2025 को राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना परिसर में अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की आधारशिला रखेंगी। 132 एकड़ में बनने वाले इस पार्क की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। यह पार्क 2026 में पूर्ण विकसित होने के बाद उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा।

इस संबंध में राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति आशियाना में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्क के निर्माण से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

उत्तराखंड को मिलेगा विश्व स्तरीय पार्क—

अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह पार्क उत्तराखंड की जनता के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं, नवीन डिज़ाइन और टिकाऊ विशेषताएँ होंगी। यह पार्क हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के साथ नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाने के राष्ट्रपति के दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह परियोजना भागीदारीपूर्ण शासन और समुदाय-संचालित विकास के प्रति राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जनता से मांगे गए सुझाव—

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस पार्क को उत्तराखंड की जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित करने के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। नागरिक आधिकारिक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर https://rb.nic.in/ashiana इस लिंक पर 6 अप्रैल तक अपने विचार साझा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, क्यूआर कोड स्कैन करके भी सुझाव फॉर्म तक पहुँचा जा सकता है।

पार्क में होंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं—

देहरादून के हृदय स्थल राजपुर रोड पर स्थित इस विशाल हरित क्षेत्र में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं:
बहु-गतिविधि क्षेत्र
साइकिलिंग ट्रैक
विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं
बच्चों के लिए खेल क्षेत्र
पिकनिक लॉन
पैदल और जॉगिंग ट्रैक
वन प्रकृति पथ
जल सुविधाओं से सुसज्जित क्षेत्र

राष्ट्रपति आशियाना भी 20 जून को जनता के लिए खुलेगा—

बैठक में डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति आशियाना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 21 एकड़ में फैला यह ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन 20 जून 2025 को जनता के लिए खोला जाएगा। इस परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पार्क और राष्ट्रपति आशियाना से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद—

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रपति सचिवालय की निदेशक स्वाति शाही, पीआरओ राष्ट्रपति सचिवालय कुमार समरेश, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव अभिषेक रूहेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित वन, लोक निर्माण, पेयजल, परिवहन, विद्युत और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Our News, Your Views