मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर किया स्मार्ट क्लास रूम और भवन का लोकार्पण

Our News, Your Views

विद्या भारती के शिक्षण संस्थानों को बताया राष्ट्र निर्माण का आधार, विद्यार्थियों को दी आधुनिक शिक्षा की सौगात

हरिद्वार/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 में प्रतिभाग करते हुए नवनिर्मित भवन और चार स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की।

Source Courtesy – Digital Media

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विद्या भारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब देश राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर था, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन के रूप में स्थापित विद्या भारती ने शिक्षा के क्षेत्र में जो बीज बोया था, वह आज एक वटवृक्ष बन चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्या भारती देशभर में 12,000 से अधिक विद्यालय संचालित कर रही है, जिनमें 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी संगठन द्वारा 50 से अधिक महाविद्यालय और एक विश्वविद्यालय संचालित किया जा रहा है।

Source Courtesy – Digital Media

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में भी विद्या भारती का सशक्त नेटवर्क है। माणा से लेकर धारचूला तक विद्या भारती के स्कूल कार्यरत हैं और वर्तमान में राज्य में 500 से अधिक विद्यालयों में एक लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय में चार स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण इस बात का प्रमाण है कि विद्या भारती के संस्थान किसी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं।

Source Courtesy – Digital Media

शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है। इसके तहत राज्य में 141 पीएम श्री विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है। साथ ही 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Source Courtesy – Digital Media

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने एनसीईआरटी की पुस्तकों को सभी विद्यालयों में अनिवार्य किया है और विज्ञान की शिक्षा को रोचक बनाने के लिए ‘लैब ऑन व्हील्स’ की शुरुआत की गई है। साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, और कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को किताबों के साथ-साथ जूते और बैग भी निशुल्क दिए जा रहे हैं।

Source Courtesy – Digital Media

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की असली नींव है और राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है कि उत्तराखंड के छात्र-छात्राएं हर स्तर पर आगे बढ़ें और देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।


Our News, Your Views