ऋषिकेश, 16 अप्रैल/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मंगलवार को आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और डिजिटल हेल्थ के क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
अपने उद्बोधन में जे.पी. नड्डा ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों को सम्मानित करने का विशेष अवसर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचे।
देश में एम्स संस्थानों का हुआ विस्तार
जेपी नड्डा ने कहा, “इस सदी की शुरुआत तक देश में सिर्फ एक एम्स था, जबकि आज भारत में 22 एम्स संचालित हो रहे हैं।” उन्होंने एम्स ऋषिकेश को इसकी अद्वितीय सेवाओं और डिजिटल स्वास्थ्य प्रयासों के लिए बधाई दी, जिसमें हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से 309 मरीजों की जान बचाना और ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म के जरिये दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना शामिल है।
स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व प्रगति
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में वर्तमान में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं। पिछले 10 वर्षों में:
-
101% वृद्धि मेडिकल कॉलेजों की संख्या में (अब कुल 780)
-
130% वृद्धि एमबीबीएस सीटों में
-
138% वृद्धि पीजी सीटों में
-
157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना प्रक्रिया जारी है
एम्स ऋषिकेश को मिली नई स्वास्थ्य सुविधाएं
समारोह के दौरान श्री नड्डा ने संस्थान में कई नई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन किया, जिनमें शामिल हैं:
-
आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा केंद्र
-
पीईटी स्कैन मशीन (न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग)
-
पीएसीएस सुविधा (रेडियोलॉजी)
-
उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र (सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स)
434 छात्रों को दी गई डिग्री, 10 को मिला स्वर्ण पदक
इस दीक्षांत समारोह में कुल 434 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें शामिल हैं:
-
98 एमबीबीएस
-
95 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग
-
54 बीएससी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान
-
109 एमडी/एमएस/एमडीएस
-
40 डीएम/एमसीएच
-
अन्य छात्रों में एमएससी नर्सिंग, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ और पीएचडी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र के योगदान की सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को अभूतपूर्व बल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में:
-
हर जिले में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य
-
टेलीमेडिसिन नेटवर्क के जरिए सस्ती दवा और इलाज की सुविधा
-
207 पैथोलॉजिकल जांचों की मुफ्त सुविधा
-
14 लाख से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज (आयुष्मान भारत योजना के तहत)
-
5000 से अधिक ग्राम सभाओं को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए नए अस्पतालों का संचालन भी शुरू किया जाएगा।
नई तकनीक और सेवाओं से आगे बढ़ रहा एम्स ऋषिकेश
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एम्स ऋषिकेश में अब:
-
रोबोटिक सर्जरी,
-
घुटना प्रत्यारोपण,
-
उन्नत न्यूरोसर्जरी,
-
रेडिएशन थेरेपी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई हेली एम्बुलेंस सेवा ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवा को नई उड़ान दी है।