देहरादून, 20 अप्रैल / उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फिल्म शूटिंग के सिलसिले में पहुँचे देश के लोकप्रिय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स ने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की।

अमित भड़ाना, तनिष्क सिंह उर्फ़ Paradox, अभिषेक बैसला उर्फ़ MC Square (Lambardar), अंकुर अग्रवाल, राजन अरोड़ा और साक्षी सिंह ने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य की संस्कृति, परंपराएं और पर्यटन स्थलों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्य सरकार की ओर से अतिथियों को आगामी चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया, जिससे वे उत्तराखंड की आध्यात्मिक गरिमा और धार्मिक महत्व को और गहराई से अनुभव कर सकें।

यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों तक अपनी बात पहुँचाने वाले इन डिजिटल सितारों की उत्तराखंड में उपस्थिति को पर्यटन और डिजिटल मीडिया के संगम के रूप में देखा जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की सहभागिता से राज्य की सुंदरता, लोक संस्कृति और अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलेगी।