उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेज धारकों पर सख्त हुई सरकार, हजारों राशन कार्ड निरस्त

Our News, Your Views

उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेज धारकों पर सख्त हुई सरकार, हजारों राशन कार्ड निरस्त

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में फर्जी तरीके से बनाए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि न केवल ऐसे अपात्र दस्तावेज धारकों की पहचान की जाए, बल्कि इन्हें बनाने में संलिप्त लोगों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए।

File footage

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारियों द्वारा प्रदेशभर में दस्तावेजों के सत्यापन का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पौड़ी जनपद में 961, बागेश्वर में 5307 और देहरादून में 3332 अपात्र राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।

सीएम धामी ने कहा कि योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले, इसके लिए सभी कार्ड धारकों की सही पहचान करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम प्रदेश में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी सुविधाएं लेने वालों की पहचान के लिए अहम है।

राज्यभर में जिलाधिकारियों की अगुवाई में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का सत्यापन अभियान सघनता से जारी है।


Our News, Your Views