उत्तराखंड: आज 12 जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे प्रदेश

Our News, Your Views

उत्तराखंड: आज 12 जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे प्रदेश

देहरादून। प्रदेश की 12 जिला पंचायतों और 89 ब्लॉकों में बृहस्पतिवार को नेतृत्व तय होगा। इनमें छह जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है, जबकि पांच जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। एक जिले में हाईकोर्ट की रोक के कारण परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार सुबह 10 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली से हो रहा है, जिसमें मतदाता प्रत्याशियों को प्राथमिकता के आधार पर वोट देते हैं और सर्वोच्च प्राथमिकता वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है।

निर्विरोध विजेता और चुनाव वाले जिले
टिहरी में इशिता सजवाण, ऊधमसिंह नगर में अजय मौर्य, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी में रमेश चौहान निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। हालांकि, ऊधमसिंह नगर का परिणाम हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा।

देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में आज मतदान हो रहा है। देहरादून में मधु चौहान (भाजपा समर्थित) व सुखविंदर कौर (कांग्रेस समर्थित), पौड़ी में रचना बुटोला (भाजपा समर्थित) व दीपिका इष्टवाल (कांग्रेस समर्थित), बागेश्वर में शोभा आर्या (भाजपा समर्थित) व सरोज आर्या (कांग्रेस समर्थित), नैनीताल में दीपा दर्म्वाल (भाजपा समर्थित) व पुष्पा नेगी (कांग्रेस समर्थित), चमोली में दौलत सिंह बिष्ट (भाजपा समर्थित) व रमा देवी (कांग्रेस समर्थित), अल्मोड़ा में हेमा गैड़ा (भाजपा समर्थित), सुनीता कुंजवाल (कांग्रेस समर्थित) व सरस्वती देवी (यूकेडी समर्थित), जबकि रुद्रप्रयाग में पूनम कठैत (भाजपा समर्थित) व प्रीति पुष्पवान (कांग्रेस समर्थित) के बीच मुकाबला है।

मतगणना आज शाम
मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू होगी और आज शाम तक सभी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।


Our News, Your Views