मुख्यमंत्री धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री और “भारत रत्न” स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन देशभक्ति, समर्पण और सेवा का अनुपम उदाहरण है। उनका व्यक्तित्व और विचार सदैव राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने जीवनकाल में भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाया।
मुख्यमंत्री ने सभी को अटल जी के आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।