नैनीताल: SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने 31 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले

Our News, Your Views

नैनीताल: SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने 31 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले

हल्द्वानी, 26 अगस्त 2025 – नैनीताल जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सोमवार देर रात 31 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदल दिए। लंबे समय से एक ही थाने व चौकियों में तैनात अधिकारियों को इधर-उधर भेजते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कवायद

एसएसपी मीणा ने कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुलिसिंग में चुस्ती-फुर्ती लाने के लिए यह तबादला आवश्यक था। आदेश में साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल अपने नए कार्यक्षेत्र में पदभार ग्रहण करें।

प्रमुख तबादले

  • निरीक्षक सुशील कुमार – पुलिस लाइन से बनभूलपुरा थाना प्रभारी

  • निरीक्षक प्रकाश मेहरा – खैरना चौकी प्रभारी से भवाली थाना प्रभारी

  • निरीक्षक हरपाल सिंह – साइबर सेल प्रभारी से प्रभारी SOG/ANTF/साइबर सेल

  • निरीक्षक ललिता पांडे – एएचटीयू प्रभारी से एएचयू/डीसीआरबी प्रभारी

  • उप निरीक्षक मनोज नयाल – रामनगर से तल्लीताल थानाध्यक्ष

  • उप निरीक्षक विमल मिश्रा – भीमताल से काठगोदाम थानाध्यक्ष

  • उप निरीक्षक संजीत राठौड़ – SOG प्रभारी से भीमताल थानाध्यक्ष

  • उप निरीक्षक विजय नेगी – पुलिस लाइन से बेतालघाट थानाध्यक्ष

  • उप निरीक्षक हरजीत सिंह – मुखानी थाना से धारी चौकी प्रभारी

  • उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत – ओखलकांडा चौकी प्रभारी से कैंची चौकी प्रभारी

  • उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन – ANTF प्रभारी से ओखलकांडा चौकी प्रभारी

  • उप निरीक्षक निधि शर्मा – कालाढूंगी थाना से चोरगलिया थाना

  • उप निरीक्षक कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से काठगोदाम थाना

इसके अलावा कई अन्य उप निरीक्षकों को भी विभिन्न थानों व चौकियों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

नैनीताल पुलिस में यह व्यापक फेरबदल अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसिंग में सुधार की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Our News, Your Views