हरिद्वार: इब्राहिमपुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, एक की मौत, कई घंटे बाद पाया गया काबू

Our News, Your Views

हरिद्वार, 7 अप्रैल 2025/ उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Source Courtesy – Digital Media

आग बुझाने में लगीं आठ दमकल गाड़ियां
सूचना मिलने पर मायापुर, सिडकुल, भगवानपुर और रुड़की सहित आसपास के दमकल स्टेशनों से कुल आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी विकराल थी कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब 9 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार सोमवार सुबह 6 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया।

Source Courtesy – Digital Media

एक की मौत, एक घायल, तीन कर्मचारी थे फैक्ट्री में फंसे
हरिद्वार के फायर सेफ्टी ऑफिसर (FSO) बीरबल सिंह ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक कर्मचारी झुलस गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के समय फैक्ट्री में कुल तीन कर्मचारी मौजूद थे। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य जारी रखते हुए बाकी कर्मचारियों की तलाश की।

Source Courtesy – Digital Media

आग लगने का कारण अस्पष्ट, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है और विस्तृत जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में रखे रसायनों ने आग को और भयावह बना दिया।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
आग की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों की भीड़ घटनास्थल के आसपास जमा हो गई, जिन्हें पुलिस ने दूर हटाया। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।


Our News, Your Views