देहरादून में भीषण सड़क हादसा: छात्र समेत दो की मौत, 14 यात्री घायल, चालक फरार

Our News, Your Views

देहरादून, 7 अप्रैल/ राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब देहरादून से विकासनगर जा रही एक निजी बस सिघंनीवाला क्षेत्र में सामने से आ रहे लोडर वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और कई मीटर तक घिसटती चली गई।

Source Courtesy – Digital Media

हादसे में जान गंवाने वालों में कादिर (16) पुत्र साजिद, निवासी हसनपुर, सहसपुर और पवन (22) पुत्र जयपाल, निवासी शेखोवाला, सहसपुर शामिल हैं। कादिर बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का छात्र था। पवन लोडर वाहन चला रहा था।

स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तत्काल बचाव कार्य में जुटे और पलटी हुई बस को सीधा कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के ज़रिए धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा गया।

बस में छात्र-छात्राएं भी थे सवार

बस में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसे में घायल सभी यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है। एक महिला यात्री शिल्पा (24) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हादसे के बाद बस चालक फरार

हादसे के तुरंत बाद बस चालक खालिद, पुत्र स्वर्गीय इकबाल, निवासी शेरपुर, मौके से फरार हो गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घटनास्थल से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

एसएसपी ने लिया जायजा

एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक:

  1. कादिर (16) – छात्र, निवासी हसनपुर, सहसपुर (बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज)

  2. पवन (22) – लोडर चालक, निवासी शेखोवाला, सहसपुर

बोक्सा इंटर कॉलेज के घायल छात्र-छात्राएं:

  1. मानसी गुप्ता (14), निवासी डांडापुर

  2. आवेश (15), निवासी हसनपुर

  3. मारिया (15), निवासी हसनपुर

  4. शोएब (18), निवासी मलूकचंद

  5. हुमा (16), निवासी शेरपुर

  6. मुसीदा (15), निवासी हसनपुर

अन्य घायल यात्री:

  1. पिंटू कुमार (35), निवासी सेलाकुई – लोडर चालक

  2. गुरमीत (21), निवासी ढकरानी – बस कंडक्टर

  3. जगमोहन सिंह (30), निवासी सरूखेत, बड़कोट

  4. कनीजा खातून (60), निवासी गांधीग्राम, देहरादून

  5. नसीबुद्दीन (65), निवासी गांधीग्राम, देहरादून

  6. हर्ष (2), निवासी बद्रीपुर

  7. शिल्पा (24), निवासी बद्रीपुर

  8. विनोद वर्मा (30), निवासी कटापत्थर, विकासनगर

पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


Our News, Your Views