देहरादून की निरंजनपुर मंडी में दिवाली की रात भीषण आग, लाखों का नुकसान – राहत की बात, कोई जनहानि नहीं

Our News, Your Views

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में दिवाली की रात भीषण आग, लाखों का नुकसान – राहत की बात, कोई जनहानि नहीं

देहरादून। दिवाली की रात देहरादून की सबसे बड़ी फल-सब्जी थोक मंडी निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मंडी में रखे फल-सब्जियों के ढेर, पैकिंग सामग्री, दुकानों में रखा सामान और कई स्टॉल जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक उठी आग की लपटें कुछ ही देर में ऊंची हो गईं और आसपास धुआं फैलने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक प्रयास जारी रहे। हालांकि आग पर अभी पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका था, लेकिन राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने के संभावित कारणों की जांच जारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि आतिशबाजी की चिंगारी इस आग का कारण हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्यापारियों को बड़ा नुकसान

निरंजनपुर मंडी देहरादून की सबसे व्यस्त थोक मंडियों में से एक है, जहां रोजाना हजारों किसान अपनी उपज बेचने आते हैं। मंडी में लगी आग से कई दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। कुछ व्यापारी अपने बचा सकने योग्य सामान को निकालने में जुटे रहे, जबकि ज्यादातर दुकानों में रखा माल जल गया।

दमकल कर्मियों के अनुसार, प्लास्टिक की टोकरियों, पैकिंग सामग्री और सब्जियों के बीच आग तेजी से फैलती गई, जिससे हालात गंभीर हो गए। आसपास का क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से खाली कराया गया।


अधिक जानकारी की प्रतीक्षा
घटनास्थल से लगातार अपडेट मिल रहे हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जैसे ही आधिकारिक जानकारी सामने आएगी, उसे अपडेट किया जाएगा।


(अंतिम अपडेट: रात 11:30 बजे तक प्राप्त जानकारी के आधार पर यह खबर तैयार की गई है)


Our News, Your Views