देहरादून में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां: नाबालिगों के चालान में 666% और शराब पीकर ड्राइविंग में 274% की बढ़ोतरी
एडीजी वी. मुरुगेशन की बैठक में खुलासा, फोर्स की भारी कमी से जूझ रही है यातायात व्यवस्था
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की स्थिति भयावह होती जा रही है। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में खुलासा हुआ कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल चालान 42.40% बढ़े हैं, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में 274% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में 666% की अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है।
कम फोर्स, बढ़ता ट्रैफिक दबाव
बैठक में बताया गया कि देहरादून नगर क्षेत्र में लगभग 12 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं। दूसरी ओर, यातायात पुलिस में कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है।
-
2017 में 411 ट्रैफिक कर्मी नियुक्त थे,
-
वर्तमान में यह संख्या घटकर केवल 269 रह गई है।
फोर्स की कमी के कारण विकासनगर, मसूरी और ऋषिकेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पर्याप्त यातायात कर्मियों की तैनाती नहीं हो पा रही है।
जुलूस, रैलियां और वीआईपी कार्यक्रम बढ़ा रहे दबाव
-
साल 2024 में जिले में 4,145 जुलूस/रैलियां और 38 मेले-त्योहार आयोजित हुए।
-
साल 2025 में अब तक 2,653 जुलूस/रैलियां और 32 आयोजन हो चुके हैं।
इसी तरह वीआईपी मूवमेंट में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
-
2024 में 04 वीवीआईपी व 2,825 वीआईपी कार्यक्रम
-
2025 में अब तक 06 वीवीआईपी व 2,575 वीआईपी कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।
बैठक में प्रस्तुत प्रमुख तथ्य
-
देहरादून में 20 बॉटलनेक पॉइंट चिन्हित, जहां यातायात दबाव अत्यधिक रहता है।
-
52 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, जिनमें सुधार कर संख्या 20 स्थानों तक लाई गई है।
-
नगर क्षेत्र के 12 मार्गों पर नो वेंडिंग जोन घोषित किए जा चुके हैं।
-
एमडीडीए के सहयोग से 241 पार्किंग स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी।
पुलिस कार्रवाई में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी
साल 2024 बनाम साल 2025
-
कुल चालान: 42.40% वृद्धि
-
ड्रंक एंड ड्राइव: 274% वृद्धि
-
ओवर स्पीडिंग: 177% वृद्धि
-
रैश ड्राइविंग: 111% वृद्धि
-
बिना हेलमेट: 48% वृद्धि
-
रेड लाइट जंप: 98% वृद्धि
-
नाबालिग चालक: 666% वृद्धि
-
तीन सवारी: 76% वृद्धि
-
मोबाइल फोन प्रयोग: 21% वृद्धि
इस कड़ी कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव सड़क सुरक्षा पर भी दिखा, जहां दुर्घटनाओं में 18% कमी दर्ज की गई है।
रेंडम चेकिंग और लाइसेंस कैंसिलेशन के निर्देश
एडीजी मुरुगेशन ने निर्देश दिए कि—
-
रात के समय स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा रेंडम चेकिंग की जाए।
-
शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीडिंग पर कड़ी कार्रवाई हो।
-
ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भेजी जाए।
उन्होंने सभी CO, थाना प्रभारियों और ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने स्टाफ को नियमित रूप से ब्रीफ करें और साप्ताहिक समीक्षा कर उन्हें प्रेरित करते रहें।
नो वेंडिंग और नो पार्किंग जोन पर सख्ती
-
सभी नो वेंडिंग जोन पर बोर्ड लगाए जाएंगे।
-
फड़-ठेली लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
-
नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों पर चालान के साथ टोइंग कार्रवाई की जाएगी।
जनता को पहले से सूचना देने का आदेश
रैलियों और आयोजनों की रियल टाइम जानकारी—
-
सोशल मीडिया
-
एफएम रेडियो
-
और स्थानीय मीडिया
के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लोग वैकल्पिक मार्ग चुनकर ट्रैफिक जाम से बच सकें।
