रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावितों को मिली बड़ी राहत, 48 परिवारों को ₹17 लाख की आर्थिक सहायता

Our News, Your Views

रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावितों को मिली बड़ी राहत, 48 परिवारों को ₹17 लाख की आर्थिक सहायता

देहरादून। जनपद के रायपुर ब्लॉक में 15 सितंबर को बादल फटने और अतिवृष्टि से हुई तबाही के बाद प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से चिन्हित 48 आपदा प्रभावित परिवारों को कुल ₹17 लाख की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सितंबर माह की आपदा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा SDRF मानकों के अनुसार तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप प्रभावितों की मदद के लिए जिला प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है। वेस्ट वॉरियर्स जैसी संस्थाओं का आगे आकर मानवीय मूल्यों के साथ सहयोग करना सराहनीय है। उन्होंने भविष्य में भी संसाधनों के बेहतर समन्वय के माध्यम से जनमानस की सहायता जारी रखने की बात कही।

राहत वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों—कार्लीगढ़, धनौला, फूलेत, सरखेत और छमरौली—के अत्यधिक प्रभावित परिवारों को सहायता के लिए चुना गया। संस्था द्वारा प्रत्येक परिवार को ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। लाभार्थियों की सूची जिला प्रशासन, जिला पंचायत सदस्यों और संबंधित ग्राम प्रधानों के आपसी समन्वय से पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार की गई थी।

वेस्ट वॉरियर्स संस्था के प्रतिनिधि नवीन कुमार सडाना ने बताया कि यह सहायता दानदाताओं और शुभचिंतकों के सहयोग से एकत्र की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे-जैसे अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध होगी, उसे चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रभावित परिवारों तक भी पहुंचाया जाएगा।

संक्षेप में तथ्य

  • कुल सहायता राशि: ₹17 लाख
  • लाभार्थी परिवार: 48 (रायपुर ब्लॉक)
  • प्रति परिवार सहायता: ₹15,000
  • सहयोगी संस्था: वेस्ट वॉरियर्स (जिला प्रशासन के समन्वय में)

Our News, Your Views