उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 400 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान904मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 14 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 53359 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 7849 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 44535 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 702 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 11365 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 11703 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14243 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 00, बागेश्वर में 10, चमोली में 64, चम्पावत में 10, देहरादून में 70, हरिद्वार में 76, नैनीताल में 58, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ में 22, रूद्रप्रयाग में 19, टिहरी गढ़वाल में 3, ऊधमसिंहनगर में 32 उत्तरकाशी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
What’s Taking place i am new to this, I stumbled upon this I have found It positively useful
and it has helped me out loads. I am hoping to give a contribution & assist different users like its helped
me. Great job.
I’ll right away take hold of your rss feed as I can not in finding your
email subscription link or newsletter service. Do you have any?
Please allow me understand in order that I may subscribe.
Thanks.