कोरोना महामारी के दौरान करीब सात महीनों से बंद उत्तराखंड के स्कूल सोमवार से खुल गए। लंबे समय बाद सरकारी स्कूलों में रौनक दिखाई दी। शिक्षा विभाग के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 40 फीसदी बच्चों ने प्रवेश किया वहीं निजी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति लगभग नगण्य रही।
देहरादून जिले में 515 स्कूलों में से कुल 330 स्कूलों के खुलने की खबर है तो वहीं निजी स्कूलों के 219 स्कूलों में केवल 58 स्कूल ही खुले।
रानीखेत के एक अर्ध सरकारी स्कूल के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर भी है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन स्कूल को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है और कक्षा के सभी 15 छात्र छात्राओं को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशक आर के कुंवर के अनुसार बच्चों की उपस्थिति 35 से 40 प्रतिशत रही।
पर्वतीय जिलों में चमोली में 45, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 50 फीसदी ही छात्रों की संख्या थी तो वहीं हरिद्वार के कुछ स्कूलों में 80 फीसदी छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज हुई।
कुमाऊं में अल्मोड़ा जिले में करीब 50 फीसद छात्र पहुंचे, बागेश्वर में 53, ऊधमसिंह नगर के सरकारी स्कूलों में 70 फीसदी छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई।