आमतौर पर आप जब ट्रेन से यात्रा करते हैं और थकान उतारने के लिए एक झपकी नींद की लेने की सोचते ही हैं तभी आपकी बोगी में बैठे किसी व्यक्ति का मोबाइल तेज आवाज में बज रहा होता है। इसके अलावा लोग ग्रुप में बैठकर ऊंची आवाज में बातें और हंसी मजाक करते हैं। वहीं इसके अलावा लाइट जलाने और बुझाने को लेकर भी कई बार विवाद हुआ है। जिससे आपकी नींद में ख़लल पड़ता है। नए नियम से अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।
रेलवे के सभी जोन में तत्काल प्रभाव से नियम लागू करने के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है। नये नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी यानि अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।