भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक: 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक, चार पाकिस्तानी चैनल

Our News, Your Views

भारत सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सार्वजनिक आदेश को लेकर गलत जानकारी फैला रहे 22 यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसके अतिरिक्त  3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट भी ब्लॉक की गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 22 यू ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। इसमें 4 पाकिस्तान आधारित न्यूज चैनल भी शामिल है। मंत्रालय के अनुसार ये सभी यूट्यूब चैनल भारत की सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर और विदेश संबंधों के विषय में लंबे समय से दुष्प्रचार कर रहे थे।
एआरपी न्यूज, एओपी न्यूज, एलडीसी न्यूज़, सरकारी बाबू, एसएस जोन हिंदी, स्मार्ट न्यूज, न्यूज 23 हिंदी, ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, पीकेबी न्यूज, किसान तक, बोराना न्यूज, सरकार न्यूज अपडेट, भारत मौसम, आरजे जोन 6, परीक्षा रिपोर्ट, डिजी गुरुकुल और दिनभर की खबरें भारतीय चैनलों को ब्लॉक किया गया है।
दुनिया मेरी आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी और हकीकत टीवी 2.0 4 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया है। दुनिया मेरी आगे की वेबसाइट, ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है, जबकि गुलाम नबी मदनी और हकीकत टीवी के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
मंत्रालय के अनुसार ये सभी यूट्यूब चैनल भारत की सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर और विदेश संबंधों के विषय में लंबे समय से दुष्प्रचार कर रहे थे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है।

Our News, Your Views